Saturday 3 September 2016

yoga for asthma

अस्थमा (asthma) एक जटिल बीमारी है जिसका treatment और ilaj समय पर करना जरुरी है | इस बात को जान ले की दमा को जड़ से तो ख़त्म नहीं किया जा सकता है, परन्तु इसके रोकथाम का उपचार है | अस्थमा होने पर पीड़ित को सांस लेने में दिक्कत होती है | Asthma किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है, चाहे वो 2 साल का बच्चा हो या 30 साल का वयस्क | दमे (Dame) होने पर सांस के नलिकाएं सिकुड़ जाती हैं जिससे सांस लेने में काफी दिक्कत होती है | अगर वक्त रहते Asthma ka symtoms को पहचान लिया जाये तो इसका treatment और रोकथाम किया जा सकता है | एक अनुमान के मुताबिक करीब 8 करोड़ Indian और 2.5 Crore American Ashtma से परेशान है |
दमा के लिए योग
भस्त्रिका प्राणायाम
अंतः कुम्भक
बाह्य  कुम्भक
कपालभाति  प्राणायाम
अनुलोम-विलोम प्राणायाम
उज्जायी प्राणायाम
अग्निसार
केवली प्राणायाम
पर्वतासन
तिर्यक पर्वतासन
शशांक आसान
उष्ट्रासन
कंदरासन
चक्रासन
पवनमुक्तासन
भुजंगासन
धनुरासन
जालंधर बंध
सवासन

No comments:

Post a Comment

योग के फायदे / Benefits of yoga in hindi

योग के फायदे शरीर को अलग अलग मुद्राओं में मोड़ना या असंभव लगने वाली क्रियाएं करना ही योग नहीं है। योग में व्यक्ति का मस्तिष्क और शरीर कुछ इ...