Saturday 2 April 2016

निंद्रा का ना आना



अगर कोई मानसिक समस्या हो जाए या तनाव रहता हो तो अक्सर नींद नही आने की या लेट नींद आने की बीमारी हो जाती है
इसमें सबसे पहले आप शाम को जल्दी खाना खाए और सोने से पहले ॐ शब्द का जप करे 10 बार नाक से लंबा साँस खेंचे और ॐ का जप करे
सर में और पैरो के तलुए में बादाम रोगन की हलकी मालिश करे
अश्वगंधा, ब्राह्मी, शंखपुष्पी, शतावरी, मुलहठी, आँवला, जटामासी, असली खुरासानी, अजवायन प्रत्येक का 50-50 ग्राम बारीक चूर्ण बना लें। रात को सोने के पूर्व 3 से 5 ग्राम मात्रा में दूध के साथ ले आपको दो चार दिन में फर्क पडेगा सुबह जल्दी उठ कर योग और प्राणायाम करे

No comments:

Post a Comment

योग के फायदे / Benefits of yoga in hindi

योग के फायदे शरीर को अलग अलग मुद्राओं में मोड़ना या असंभव लगने वाली क्रियाएं करना ही योग नहीं है। योग में व्यक्ति का मस्तिष्क और शरीर कुछ इ...