Wednesday 30 March 2016

उच्च रक्तचाप का घरेलू उपचार

https://linksredirect.com/?pub_id=28366CL25569&source=linkkit&url=https%3A%2F%2Fwww.croma.com%2F
जिनको हाई बीपी (रक्तचाप ) उनके लिए दवाइयों से बचने के लिए एक सुंदर, सफल उपाय खर्च भी खास नही और फायदा भी पक्का है -हाई बीपी के जो भी बीमार हो या मरीज हो उनके लिए ये आशीर्वाद रूप है -
आपको बस पहले दिन एक दाना किसमिस रात को गुलाब जल मे भीगा देना है और सुबह चबा के खाना है बस गुलाबजल उतना ले जितने मे किसमिस भीग जाए-
फिर दूसरे दिन दो किसमिस के दाने -
तीसरे दिन तीन -
चौथे दिन चार -
पाचवे दिन पाँच -
तो छटे दिन छे -
ऐसे 21 दाने तक बढाते ही चले जाओ -
फिर ये प्रयोग को 10-15 दिन बंद करें दे
इसके बाद अब आपको वापस उसी प्रकार शुरू करना है -
फिर एक से 21 दाने तक -कोर्स शुरू करे जैसे पहले किया था-
बस ऐसे 1-2 कोर्स करें आपकी हाई बीपी चली जाएगी-
आप गुलाबजल बाजारू न ले ध्यान रखे घर में ही बना ले -
गुलाब के पत्तों को पानी मे उबाल कर उसकी भाप जमा कर ले -
ये प्रयोग करे और परिणाम खुद ही देखे -
साथ में ये भी करे :-
अपनी छोटी उंगली के नीचे की रेखा को ऊपर दबाने पे हृदय प्रॉब्लम में अद्भुत लाभ होता है हृदयामृत वटी दो-दो गोली सुबह शाम ले -
किसी भी तरह के हृदय रोगों के लिए लोकी का जूस बहुत ही जादा लाभकारी होता है लोकी के 200 एम् एल जूस में तुलसी व पुदीना के 7-7 पत्ते व 2-3 काली मिर्च साथ में मिला के पिए तो बहुत लाभ होगा-

No comments:

Post a Comment

योग के फायदे / Benefits of yoga in hindi

योग के फायदे शरीर को अलग अलग मुद्राओं में मोड़ना या असंभव लगने वाली क्रियाएं करना ही योग नहीं है। योग में व्यक्ति का मस्तिष्क और शरीर कुछ इ...